सदा रहेगा साथ हमारा

कभी ढूंढता हूँ
टिमटिमाते तारों मे तुम्हे
कभी महसूस करता हूँ
मेरे साथ ही तुम्हें

किसी और जहाँ मे चले गये
साथ हमारा छोड़ गये
दिल मे तो बसे हो हमेशा
पर आँखों से ओझल हो गये

वादा जो साथ का था
मैं अब भी निभा रहा हूँ
हाथ मे हाथ ना ही सही
साथ चले जा रहा हूँ

तुम रहो कहीं भी
कोई भी हो रूप तुम्हारा
पूरा यकीन है मुझे
सदा रहेगा साथ हमारा

Leave a comment