इंतज़ार

कभी सुबह का
कभी शाम का

कभी उजियारे का
कभी अँधियारे का

कभी हँसी का
कभी खुशी का

कभी बात का 
कभी साथ का

कभी उनके आने का 
कभी साथ जाने का

कभी पाने का 
कभी अपनाने का

कभी प्यार का
कभी इकरार का

इंतज़ार ही इंतज़ार 

कभी ना ख़त्म होता
इंतज़ार यह इंतज़ार

Leave a comment