यादें

शांत मन के आसमान पर
उमड़ती हुई यादें होती है

हर झोंके के साथ बह आती है
यादों की मीठी चुभन
हर पल ज़िंदा महसूस होता है
पर हाथ खाली ही रहता है
बच्‍चों की तरह मचलते है
फैले हुए हाथ
उन लम्हों को पाने के लिए
मीठी यादों मे डूब जाने के लिए

ठहर जाती है दुनिया
कुछ पलों के लिए
फिर एक झटके से
टूट जाता है सपना
और ज़िंदगी चल पड़ती है
फिर उसी राह पर

Leave a comment