A sleepless Night

Moon and stars
Sleeping in dark sky
A silence all around

I’m awake
lost my sleep
What was in flow

Thoughts pouring in my mind
I am happy
Yet I’m low

What is pulling me
What is holding me
I don’t know

My mind is narrow
My thoughts are shallow

Thinking all night
Settling my fight

Sun is rising
I’m still fighting

In a battle alone
My victory is unknown

Holding my flee
Some fear in me

From what I was running away
Is it coming again on my way

I want to live
I have to believe

I want to think
I want to rise
I want to kill my fear
in this sleepless night.

काश मैं एक बादल होता

काश मैं एक बादल होता
ऊँचाइयों पे उड़ता फिरता

मंद हवा मे लहराता रहता
तूफ़ानों संग मौज करता

वादियों की बाहों मे रहता
पर्वतों के सिर पे चढ़ता

कड़ी धूप मे छाँव बनता
सूखे खेतों को सींचता रहता

धरती की प्यास बुझाता
लोगों की मैं आस बढ़ाता

कोई मुझको भी प्यार करता
मेरे आगोश मे भी कोई रहता

काश मैं एक बादल होता
ऊँचाइयों पे उड़ता फिरता

स्वाद प्यार का अमृत जैसा.

बारिश की पहली बूँद के जैसा
प्रत्युषा की पहली किरण के जैसा
अनगिनत झिलमिल तारों में
दूज के चाँद की झलक के जैसा.

भूखे की रोटी के जैसा
प्यासे के पानी के जैसा
मरुस्थल की तपती गर्मी मे
झिरमिर गिरते सावन जैसा.

गुदगुदाते अहसासों में
प्रेमिका के आलिंगन के जैसा
गुलाबी लरजकते होंठो पर
चुंबन के पहले पल के जैसा.

माँ की गोद मे बचपन जैसा
लड़कपन की अठखेलियों जैसा
जवानी के अहंकार मे
परिपक्वता के दर्शन के जैसा.

मंदिर में भजनों के जैसा
मस्जिद मे अजानों जैसा
गुरुद्वारों मे शबद के जैसा
गिरिजा के घड़ियालों जैसा

सागर के मंथन से उपजे
स्वाद प्यार का अमृत जैसा.

यह साथ हमेशा बना रहे.

एक साथ
शुरू हुआ था सात फेरों से
और बना
जन्मों जन्मों के लिए

वक़्त की
बेरहम लहरों मे
साथी
ओझल हो गया आँखों से

कमी
ज़िंदगी मे बन गयी
हमेशा
हमेशा के लिए

वक़्त भी
कोई किताब नही है
पलट के
कुछ पन्ने फिर पढ़ सकूँ

यादें
जो कभी धुँधली नही हुई
आज भी
ज़िंदा है उसी ताज़गी के साथ

नही चाहता
उन यादों को भूलना
जीना चाहता
हूँ उन यादों की फिर से

जो ओझल
होकर के भी साथ है
छोटी सी
श्रद्धांजलि उनके जन्मदिन पे आज.

यह साथ हमेशा बना रहे.

Thank you my Friend !!

I don’t need
any special day
to Thank you
my Friend
 
I Thank you
every day
for being with me
for being my friend
 
You gave
a new life to me
you are
World for me
 
you are
Gift from God
you are
Most precious
 
You are
Pure heart
You are
Divine soul
 
Thanks
Is not enough
For what all
You do for me
 
 When I think
What gift I give you
I just go clueless
No gift can match you
 
Thank you .
Thank you ..
Thank  you…
And Thank you ever.

मुखौटे

हर चेहरे पे मुखौटे है
हर मुखौटे की अपनी पहचान है
कोई रावण का चेहरा है
तो किसी मे छुपे भगवान है
 
मेरे भी चेहरे पर
कई मुखौटे लगे हुए है
फिर भी छुप नही पाया
मेरा असली चेहरा कहीं
 
मेरा चेहरा
अब नज़रों को धोखा बन गया है
देखने वालो को
अपनी भावनाओं का  ही अक्स नज़र आता है
 
मैं खुद भी
तलाश रहा था अपना चेहरा
आईने  में भी मुझे
सिर्फ़ मुखौटे ही नज़र आते थे
 
फिर किसी दिन
कोई देखता है मुझे
अपने सुंदर
दिल की नज़र से
 
और ढूँढ ही लेता है
मेरे असली चेहरे को
और दिखाता है मुझे
मेरा वही चेहरा
 
सतरंगी मुखौटों  मे दबा हुआ
मेरा चेहरा अभी भी रंगा नही है
उतना सुंदर  तो नही
पर फिर भी बुरा नही है
 
अब मैं भी
उतारता जा रहा हूँ
उन मुखौटों को
और ले रहा हूँ खुल के साँस
 
किसी ने मुझे
खुद को जीना सीखा दिया
अपने ही मुखौटों से
लड़ना सीखा दिया
 
अभी भी
कुछ मुखौटे मेरे साथ है
पर देख सकता है सिर्फ़ वही
मेरा साधारण चेहरा
मेरा असली चेहरा
 

साथ – साथ

ख्वाहिशों के जॅंगल मे
हर दरख़्त एक मंज़िल होता है
और हर रास्ता भी
मंज़िलों से घिरा होता है
 
हम ख्वाब चुनते है
ख्वाहिशों के संग बुनते है
मंज़िलें पिरोते है
रास्ते तराशते है
 
नयी ख्वाहिशें
नयी राह बनती है
और हर नयी राह
पुराने राहों से दूर ले जाती है
 
कुछ राहों मे
हम अकेले होते है
कुछ राहों मे
कोई साथ होता है
 
कोई होता है
जिसे हम हर राह मे चाहते है
कोई होता है
जो हर राह मे हमारे साथ होता है
 
कभी रास्ते पीछे छूट जाते है
कभी साथ  बदल जाते है
हमें ही चुनना होता है
रास्ता बदले या साथ
 
हम चाहते है
कुछ नयी मंज़िलों को
पर बँधे भी होते है
कुछ पुराने रिश्तों से
 
छोड़ नही पाते उन्हे
कुछ पल के लिए भी
और निभा भी नही पाते
नये रिश्तों को
 
हर मोड़ पे
जाने अंजाने
कुछ खोते है
कुछ पाते है
 
हम भूल जाते है
कभी पाने को
कभी भूल जाते है
खोने को
 
नये रास्तों से ज़्यादा
कठिन होता है
पुराने रिश्तों को
हमसे दूर करना
 
हमारे रास्ते
उलझ जाते हैं
और फिर हम भटकते रह जाते हैं
उन्ही ख्वाहिशों के जंगल में
 
हमें ही ढूँढना होता है
नये रास्ते को
चुनना होता है
खोने और पाने को
 
और तभी हम पाते हैं
नयी मंज़िलों को
नये ख्वाबों को
और नये अरमानो को

चार दिन की चाँदनी

सुनते आ रहे है
चार दिन की होती है चाँदनी,
उसके बाद फिर से
अंधेरा होता है.
चाँदनी एक अहसास है
चाँद के साथ होने का,
जो चार दिन का नही
युगों युगों का होता है.
इसी चाँदनी के साथ
अमृत भी बरसता है,
जो ज़िंदगी को ही
चाँदनी से भर देता है.
सोचो मत ज़्यादा अब
अँधियारे के बारे मे,
फैला कर अपनी बाँहें
भर लो अमृत प्याले में.
यही अमृत हमेशा साथ रहेगा
अंधेरों को भी उज्ज्वल रोशन कर देगा.
दूर नही जाने देगा चाँद को
अँधियारे को ही चार दिन मे जला देगा.

 

कोई आता है रोज़ मेरी गलियों मे..

कोई आता है रोज़,
मेरी गलियों मे.
कुछ ढूंढता है,
चला जाता है.
फ़िर से आता है वो,
अपने आने का अहसास कराने.
क्या ढूंढता है,
बस वही जानता है.
क्यों ढूंढता है,
बस वही जानता है.
मैं मौन देखता रहता हूँ,
उसके आने और जाने को.
महसूस करता हूँ,
उसके ढूँढने की कोशिशों को.
क्या कुछ मेरा सामान,
रह गया है उसके पास.
देने आता हो,
पर दे नही पाता हो.
सोचता हूँ …
कभी वो कुछ पूछे मुझसे,
कभी कुछ बात करे.
कभी तो बताए मुझे,
उसके आने का सबब.
माँग ले वो मुझसे ही,
जो ढूँढ रहा है.
या देदे मुझे ही,
जो वो देने आया है.
क्या रोकता है,
मुझसे बात करने में.
अगर मैं कुछ भी नही,
तो क्यों आता है गलियों मे.
बुलाता हूँ मैं ..
मत आओ यूँ छुप-छुप के,
सब के सामने आ जाओ.
रहे होने शिकवे गीले कभी,
जमाने बीत गये उन बातों को.
निकल के उस दुनिया से,
कभी मेरी दुनिया मे जाओ.
अहसास तो करा देते हो आने का,
कभी सच मे भी आ जाओ.
बैठेंगे कुछ बातें करेंगे,
थोड़ी देर साथ दे देना.
जो तुमको देना है तुम दे देना.
जो मुझसे लेना है वो ले लेना.

एक प्रयास

वादा देकर निभाया शिद्दत से ,
फिर भी गये वो साथ छोड़ कर.
 
शायद वो फिर से आ जाएँ,
देख रहे हम वादा तोड़ कर.
 
दबाई थी कविताओं की पंक्तियाँ जहाँ,
ढूँढ रहें है आज वहीं पर धरती खोद कर.
 
किस्मत ने बदलीं जो राहें कहीं,
आओ देखें उन्हे फिर से कहीं जोड़ कर.
 
कर रहे हैं इंतज़ार आज भी वहीं,
बिछड़े थे कल हम जिस मोड़ पर.