How Long

How long you can shackle me
how long you can burry my thoughts
how long you can you ignore me
how long you can distort me

Night is over, I see my dawn
I have my courage, I see my rise.

sowing my dreams, growing to best
fighting to cure my self respect

I am happy, I am smiling
I am cheerful, I am shining

वह दिया

वह दिया
जो रात भर
लड़ता रहा हवाओं से ,
गर्व करता रहा 
अंधेरे से अपनी लड़ाई पर

टिमटिमाता रहा 
खुद का तेल जलाता रहा

बुझा दिया
फूँक मार कर 
सुबह होते ही

फिर अंधेरा होगा
फिर जलाएगा कोई
और फिर वही दिया
लड़ेगा नयी लड़ाई

रास्ता

मंज़िल मिलती नही
रास्ते पर चले बिना
वही पाता है मंज़िल
जिसे रास्ते से भी प्यार है

कभी हम रास्ते को मंज़िल समझ लेते है
और कभी मंज़िल को रास्ता.
रुकते नही कभी वो पल भर
मंज़िलों की जिन्हे दरकार है

दुश्वारियाँ भी मिलती है राहों मे अक्सर
बदले राह पर चाल ना बदले
उस राहगीर की तो
मंज़िल भी तलबगार है

माँ प्रकृति तेरी गोद में

माँ प्रकृति तेरी गोद  में
जीवन का हर सुख रहता है

तेरे लहलहाते आँचल में
भोजन का हर कण मिलता है
तेरी लहराती नदियों से
प्यास सभी की बुझती है

तेरी हवाओं की अठखेलियों से
जन-जन की साँसे चलती है
धूप-छाँव के खेल मे तेरे
उत्साह और उर्जा मिलती है

घने अंधेरे मे भी चलना
आँचल के तारे सीखाते है
चमक सब और बिखेरना
चंदा मामा बताते है

माँ प्रकृति तेरी गोद  में
जीवन का हर सुख रहता है

यादें

शांत मन के आसमान पर
उमड़ती हुई यादें होती है

हर झोंके के साथ बह आती है
यादों की मीठी चुभन
हर पल ज़िंदा महसूस होता है
पर हाथ खाली ही रहता है
बच्‍चों की तरह मचलते है
फैले हुए हाथ
उन लम्हों को पाने के लिए
मीठी यादों मे डूब जाने के लिए

ठहर जाती है दुनिया
कुछ पलों के लिए
फिर एक झटके से
टूट जाता है सपना
और ज़िंदगी चल पड़ती है
फिर उसी राह पर